विलोमार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(41) निम्नलिखित में से गलत विलोम शब्द युग्म कौन हैं?
(A) प्रवेश-नवेश
(B) मूक-वाचाल
(C) भूत-भविष्य
(D) पुरस्कार-तिरस्कार
उत्तर- (A)

(42) 'निषिद्ध' के लिए सही विलोम शब्द हैं?
(A) सिद्ध
(B) अनिषिद्ध
(C) विहित
(D) घृणित
उत्तर- (C)

(43) निम्नलिखित में एक शब्द 'शुष्क' का विलोम हैं?
(A) उष्ण
(B) आर्द्र
(C) शीत
(D) शिष्ट
उत्तर- (B)

(44) निम्नलिखित में से एक शब्द 'स्थूल' का विलोम नहीं हैं?
(A) सूक्ष्म
(B) तन्वी
(C) दुर्बल
(D) शाश्वत
उत्तर- (D)

(45) 'पृथक' का सही विलोम हैं?
(A) एकत्र
(B) संयुक्त
(C) थकित
(D) सुघटित
उत्तर- (A)

(46) निम्नलिखित में एक शब्द 'उपयोग' का विलोम हैं?
(A) समुपयोग
(B) निरुपयोग
(C) सदुपयोग
(D) अनुपयोग
उत्तर- (D)

(47) इनमें से विलोम शब्दों का एक गलत युग्म हैं?
(A) दक्षिण-वाम
(B) उद्यम-निरुद्यम
(C) विधि-निषेध
(D) बर्बर-सभ्य
उत्तर- (B)

(48) निम्नलिखित में विलोम की दृष्टि से शुद्ध युग्म हैं?
(A) अल्पज्ञ-बहुज्ञ
(B) संयुक्त-संधियुक्त
(C) समस्त-अभ्यस्त
(D) अज्ञ-अनभिज्ञ
उत्तर- (A)

(49) विलोमार्थक दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध हैं?
(A) सचल-चल
(B) निरपेक्ष-सापेक्ष
(C) मौलिक-अनूदित
(D) बंधन-मोक्ष
उत्तर- (A)

(50) निम्नलिखित में से विलोम की दृष्टि से सही शब्द युग्म हैं?
(A) आग्रह-विग्रह
(B) अपकर्ष-उपकर्ष
(C) जारज-औरस
(D) उत्सर्जन - विसर्जन
उत्तर- (C)

(51) निम्नलिखित में विलोम शब्दों का सही युग्म हैं?
(A) ईप्सित-अभीप्सित
(B) अमित-समित
(C) हया-बेहया
(D) अघी-निरघ
उत्तर- (C)

(52) 'जंगम' का विलोम शब्द हैं?
(A) अगम
(B) दुर्गम
(C) स्थावर
(D) चंचल
उत्तर- (C)

(53) 'सृष्टि' का विलोम शब्द हैं?
(A) विसृष्टि
(B) प्रलय
(C) व्यष्टि
(D) समष्टि
उत्तर-(B)

(54) 'ईप्सित' का विलोम शब्द हैं?
(A) अभिप्सित
(B) अनीप्सित
(C) परोप्सित
(D) सुनीप्सित
उत्तर- (B)

(55) 'साहचर्य' का विलोम शब्द हैं?
(A) वैमनस्य
(B) असहयोग
(C) विनियोग
(D) अलगाव
उत्तर- (D)

(56) 'विराट्' का विलोम शब्द है?
(A) वृहद्
(B) वृहत्
(C) छोटापन
(D) क्षुद्र
उत्तर- (D)

(57) 'स्पृश्य' का विलोम शब्द हैं?
(A) स्पृस्य
(B) अस्पृस्य
(C) अश्पृष्य
(D) अस्पृश्य
उत्तर- (D)

(58) 'अज्ञ' का विलोम शब्द हैं?
(A) विज्ञ
(B) यज्ञ
(C) सर्वज्ञ
(D) अनज्ञ
उत्तर- (A)

(59) 'गौरव' का विलोम शब्द हैं?
(A) लाघव
(B) लघुत्व
(C) लघुता
(D) लघुतम
उत्तर- (A)

(60) 'बहिरंग' का विलोम शब्द हैं?
(A) सर्वाङ्ग
(B) अंतरंग
(C) चतुरंग
(D) अभ्यंज्ञ
उत्तर- (B)